जांघ में लगी है गोली, पुलिस घटना को संदिग्ध मन रही
बदायूं। दातागंज कोतवाली इलाके में नखासे से लौट रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मर दी। गोली जांघ में लगी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दातागंज नगर के वार्ड संख्या 19 निवासी समीर (18) पुत्र इकबाल मंगलवार को पशु नखासा गया था। वहां से घर लौटते वक्त रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने रोका और फायर कर दिया। गोली लगने से समीर लहूलुहान होकर गिर गया।
परिजन मौके पर पहुंचे और उसे कोतवाली लेकर गए। यहां से पुलिस उसे सीएचसी ले गई लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल समीर ने जिला अस्पताल में बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे थे। एक ने हेलमेट लगाया था तो दूसरे ने मुंह कपड़े से ढक लिया था। इन युवकों ने आवाज लगाकर उसे बुलाया और गोली मारकर भाग निकले।
इधर, सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। हो सकता है कि युवक खुद कमर में तमंचा लगाए हुए हो और अचानक ट्रिगर दबा हो। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। भला बिना किसी रंजिश कोई किसी को क्यों गोली मारेगा।