बदायूं। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। पुलिस ऑफिस में एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने अधीनस्थों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
एसएसपी ने बल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र व समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। कहा, सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
इस दौरान एसपी देहात केके सरोज, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी संजीव कुमार, सीओ उझानी शक्ति सिंह समेत सभी शाखाओं का स्टाफ मौजूद रहा।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई बल्लभ भाई पटेल की जयंती, एसएसपी ने दिलाई शपथ
