बदायूं। शराब के नशे में धुत एक युवक ने महिला से गालीगलौज की और उस पर हमलावर हो गया। विरोध करने पर महिला के पालतू कुत्ते को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। इससे कुत्ता अधमरा हो गया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी विनीता देवी पत्नी मोहर सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि मंगलवार शाम करीब चार बजे वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान गांव का मुनेश शराब पीकर आया और उसे गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो मुनेश मारपीट पर उतारू हो गया और डंडा लेकर उसे मारने की कोशिश की। इसके बाद मुनेश ने पास ही सो रहे उसके पालतू कुत्ते को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। इससे कुत्ते की कई हड्डी-पसली टूट गईं हैं। उसका इलाज कराया जा रहा है।
शराबी ने महिला से की गालीगलौज, पालतू कुत्ते को उठाकर पटका
