लड्डू गोपाल व राधा रानी की प्रभातफेरी निकाली

शाहजहांपुर। श्रीकृष्णा मन्दिर की आज की प्रभात फेरी का आयोजन रोहिताश्व सचदेवा के परिवार ने धूमधाम से मन्दिर पर ही किया।प्रातः रोहिताश्व सचदेवा अपने परिजनों के साथ कृष्णानगर के श्रीकृष्णा मन्दिर पहुंचे जहां से लड्डू गोपाल व राधा रानी को सिंघासन पर बैठाकर अपने आवास पर लाये और बड़ी धूमधाम से फूलों की बरसात के साथ व जय श्री राधे जय श्री कृष्णा के जयकारे के साथ स्वागत किया। फिर पूजन अर्चन के बाद वापस मन्दिर पर लाये फिर गणेश वन्दना हुई और उसके बाद भजन कीर्तन की शुरुआत की गई।
समापन पर मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट प्रेम नारंग,गोपाल गुप्ता, हरीश बजाज व नन्दलाल सचदेव ने रोहिताश्व सचदेवा के परिवार को दी। मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड ने बताया कि कल दीपावली के दिन प्रभात फेरी का भृमण कृष्णानगर कॉलोनी, चमकनी, करबला बृजविहार की गलियों में होगा। शुक्रवार एक नवम्बर की प्रभातफेरी का स्वागत डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा (सत्यानन्द हॉस्पिटल) के परिवार की तरफ से उनके आवास वृन्दावन गार्डेन में किया जाएगा ।