ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर मिला किसान का शव, हत्या की आशंका

बदायूं। थाना बिसौली अंतर्गत गांव जरारा में मंगलवार रात किसान छन्नू यादव का शव ट्रैक्टर की ड्राइविग सीट पर पाया गया। परिजन उनकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। लिहाजा विसरा सुरक्षित किया गया है।
छन्नू यादव मंगलवार दोपहर बाद ट्रैक्टर लेकर जुटाई करने गए थे। देर शाम मलिकपुर से जुताई करके वह ट्रैक्टर लेकर अपने ट्यूबवेल पर पहुंचे, लेकिन घर नहीं लौटे।
सुबह परिजनो के पहुंचने पर उनका शव ट्रैक्टर की सीट पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे एसपी देहात,सीओ अजय कुमार सिंह, कोतवाल बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए।