सांड़ के हमले में किसान की मौत

बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव अन्नी में भैंस चरा रहे किसान को सांड़ ने पटक कर मर डाला। दिवाली पर हर इस घटना से किसान के घर में कोहराम मचा है।
गांव अन्नी के 55 वर्षीय रघुवीर शर्मा बृहस्पतिवार शाम जंगल में भैंस चराने गए थे, तभी सांड़ न अनवर हमला कर दिया। सांड़ ने रघुवीर को सींगों पर उठाकर पटक दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।