ट्यूबवेल की कोठरी में मिला युवा किसान का शव, करंट से मौत की आशंका

बदायूं। थाना जरीफनगर के गांव रदनौल अजीजपुर में एक युवा किसान का शव ट्यूबवेल की कटरी में पड़ा मिला है। किसान ट्यूबवेल की रखवाली के लिए खेत पर गया था। परिजन करंट लगने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।
गांव रदनौल निवासी 25 वर्षीय कमलेश खेतीवाड़ी करते थे। बृहस्पतिवार रात दिवाली का पूजन करने के बाद कमलेश ट्यूबवेल की रखवाली के लिए खेत पर चले गए। शुक्रवार सुबह देर तक कमलेश घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। ट्यूबवेल पर जाकर देखा तो कोठरी में उनका शव पड़ा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिजन करंट से मौत होने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।