कछला में पीएसी जवानों का दुकानदार से हुआ झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, छह लोग घायल

बदायूं। बृहस्पतिवार को दीपावली की रात कछला चौराहे पर मोमबत्ती लेने आए पीएसी के जवानों का दुकानदार से झगडा हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट मैं दुकानदार राजा के अलावा पीएसी के जवान हर्षित राठी, मोहित गोस्वामी, शिवम् और कौशिक चौहान घायल हो गए। राहगीर करतार को भी चोटें आईं है।
कछला चौकी इंचार्ज योगराज सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा गया है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।