शाहजहांपुर/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने आगामी पर्व छठपूजा को लेकर लोधीपुल स्थित घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा
उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा, चेंज रूम के प्रबंध सहित अन्य नगर निगम द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को समय से पूर्व ही पूरी तैयारियां करके देंगे। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए की घाट पर साफ सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा की दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने नगर निगम को सभी कार्य समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।