दीपक की लौ से दुकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

बदायूं। इस्लामनगर में दिवाली के दीप से दुकान मालिक को बड़ा नुकसान हो गया। पूजन के लिए जलाकर रखे दीपक की लौ से भड़की आग ने दुकान में रखा करीब 20 लाख का सामान जलाकर राख कर दिया।
इस्लामनगर निवासी गोविंद गुप्ता की बिल्सी स्टैंड पर टंकी फिटिंग,बोरिंग आदि के समान की दुकान है। बृहस्पतिवार रात गोविंद ने दीपक जलाकर विधि विधान से दिवाली की पूजा की और दुकान में जलता दीपक छोड़कर घर आ गए। किसी तरह जलते दीपक से दुकान में आग लग गई लेकिन दीपावली होने के कारण किसी का ध्यान नहीं गया। देर रात उनके एक पड़ोसी ने सूचना दी कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है।
गोविंद दुकान पर पहुंचे तो वहां भीषण आग लगी थी। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था। गोविंद के अनुसार, करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है।
गोविंद गुप्ता भाग कर अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान बुरी तरह धू धू कर जल रही है उन्होंने थाना पुलिस व फायर सर्विस के लोगों को फोन किया एक घंटे मैं पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया थाना पुलिस के लोग भी आग बुझाने में लगे रहे गोविंद गुप्ता ने बताया कि आग से उनका पंद्रह से बीस लाख रुपये का नुकसान हो गया है।