बदायूं। बिसौली में एक व्यापारी के बिजली उपकरण के गोदाम में आग लगने से करीब एक करोड़ का माल जलकर राख हो गया। कारोबारी आग लगने की घटना को साजिश बता रहा है, जबकि पुलिस पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात कह रही है।
बिसौली के बुध बाजार में व्यापारी रचित गर्ग का बिजली उपकरणों का गोदाम हैं। शुक्रवार तड़के उनके पास किसी का फोन आया कि गोदाम में आग लग गई है। रचित दुकान पर पहुंचे तो गोदाम से धुआं निकल रहा था। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई। गोदाम का दरवाजा खोला गया तो अंदर भयंकर आग लगी थी। करीब तीन-चार घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। रचित की मानें तो करीब एक करोड़ का सामान जल गया।
एक बाइक भी गोदाम में थी, वह भी पूरी तरह जल गई। बताते हैं कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है जो शॉर्ट सर्किट की संभावना होती और न ही रचित या किसी परिजन ने दीपावली की पूजा के लिए वहां कोई दीपक या मोमबत्ती जलाई थी। ऐसे में गोदाम में आग कैसे लगी, ये जांच का विषय है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
चिंगारी से इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में लगी आग, एक करोड़ का माल जला
