पुलिस से शिकायत करने पर अब गांव में न रहने देने की दे रहे धमकी
पीड़ितों ने अधिकारियों को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
बदायूं। थाना उघैती क्षेत्र के गांव सोनिया खेड़ा में शुक्रवार रात जुआ खेलने से मना करने पर दबंगों ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के घरों में घुसकर जमकर मारपीट की। इस हमले में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की तो अब दबंग उन्हें गांव में न रहने देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा है की अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वे प्रवर सहित गांव से पलायन कर जायेंगे।
गांव के जाटव बिरादरी के लोगों ने बताया कि गांव के दबंग शुक्रवार को उनके मोहल्ले में जुआ खेल रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने इस पर एतराज किया तो दबंग लाठी डंडे लेकर उनके घरों में घुस आए और मारपीट की। महिलाओं से अभद्रता की। हमले में करीब छह लोग घायल हो गए। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया, लेकिन एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया।
आरोप है की जब पीड़ित पक्ष के लोग थाने से गांव लौटे तो दबंगों ने उन्हें गांव में न रहने देने की ढकी दी। इससे अब पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने एसएसपी का पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।