घर के शेर घर में ही ढ़ेर


न्यूजीलैंड ने तीसरा टेस्ट भी जीता। 147 रन नहीं बना पाई पूरी टीम। 25 रन से हार गई। इसमें एजाज पटेल ने वानखेड़े में फिर करिश्मा किया। कुल 11 विकेट लिए। 24 साल के बाद रोहित की टीम को अपनी धरती पर इतनीं बुरी हार मिली है। गंभीर के कोच बनने के बाद ये करारी हार है।अत्यधिक प्रयोग करने से हुई हार। टी20 के विजेता अपने ही घर पर मात खा गए।