यूपी के शाहजहांपुर में बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। शनिवार की रात सात बदमाशों ने निगोही के ऊंनकला में लल्ला अली के घर में वारदात को अंजाम दिया। अली की मानें तो सात बदमाश मुँह छिपाए थे। सवा लाख की नकदी व लाखों के जेवर लूट ले गए। उनकी बेटी का जनवरी में निकाह है। उसके लिए रकम व जेवरात जोड़ के रखे थे। सब चला गया। बेटी के साथ मारपीट की और उसकी नाक से जेवर नोच लिया। करीब डेढ़ घण्टे तक पूरे घर को खंगाला गया। थानाध्यक्ष का कहना है
जांच चल रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।