-अधिकारियों का खाना बनाकर ख़ुद अफ़सर बन गया
यूपी के शाहजहांपुर में एक फर्जी कैप्टन को पकड़ा है। जो सेना के अधिकारियों का खाना बनाते ख़ुद आर्मी अफ़सर बन गया। फर्जी आर्मी कैप्टन रवि पुत्र सीताराम निवासी मऊ खास थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर को मय आर्मी अधिकारी की वर्दी धारण किये हुये ब्रह्म देव स्थान चौकी टिकरी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से थल सेना का दूसरे व्यक्ति का कैन्टीन स्मार्ट कार्ड, एक स्पलेण्डर बाइक नंबर UP 27 AU 5028 व एक मोबाइल फोन मिला है।
रवि ने पुलिस कक बताया कि दिनाँक 3.11.24 को वह मोटरसाइकिल से थाना निगोही क्षेत्र चौकी टिकरी आया था। अपने फोन से चन्दनलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम गायबोझ थाना सुनगढी जिला पीलीभीत को फोन करके ब्रह्मदेव स्थान के पास उनके भाईयों को जेल से छुडाने के नाम पर बुलाया था, जेले से छुडाने के नाम से मैने चन्दनलाल से 50000 रुपये की मांग की थी। तभी चन्दनलाल ने मेरे विरुद्ध पुलिस को सूचना दे दी तथा पोस्टिंग के बारे में पूछने पर बताया कि मैं NDA से कैप्टन पद पर जाट रेजीमेण्ट में नियुक्त हूँ । वर्तमान में उसकी पोस्टिंग श्रीनगर में चल रही है । वह अपने घर छुट्टी पर आया हूँ । परिचय पत्र व अधिकारियों के मोबाइल नंबर मांगने पर कोई परिचय पत्र नहीं दिखा सका तथा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । NDA की फुल फार्म के बारे में पूछा तो उसकी फुल फार्म भी नही बता सका ।
उसने बताया वह कक्षा 10 तक पढ़ा है । पहले शाहजहाँपुर कैण्ट स्थित आर्मी के भोजनालय में दैनिक मजदूरी पर काम करता था । बाद में बरेली जाट रेजीमेंण्ट के अधिकारियों के यहा काफी दिनों से खाना बना रहा है । इसी कारण आर्मी की काफी जानकारी हो गयी । मन में लालच आ जाने के कारण आरमी के कैप्टन रैंक की वर्दी बनवा ली और भोले भाले लोगों को आर्मी के अधिकारी का अपना परिचय व धौस देकर उनसे काम के नाम पर कुछ पैसे ले लेता है ।