बिनावर में साथी ने ही कराई थी किन्नर की हत्या, 20 लाख का जेवर और 60 हजार की नकदी बरामद

पुलिस ने तीन हतारोपियों को ग्राफ्ट कर किया घटना का खुलासा

बदायूं। बिनावर में किन्नर सुनीता की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक किन्नर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लूटा गया 20 लाख का जेवर और 60 हजार की नकदी बरामद कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, बिनावर में 31 अक्तूबर की रात किन्नर सुनीता की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे घर से नकदी और जेवर लूट ले गए थे। घटना के बाद पुलिस ने सुनीता के साथ रह रही बदायूं के मोहल्ला कबूलपुरा की किन्नर रीना को हिरासत में ले लिया था। घटना की रिपोर्ट रीना और कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गौरामई की किन्नर संजना के खिलाफ दर्ज की गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच की तो बदायूं के मोहल्ला नई सराय के आदिल और नई बस्ती के अरबाज का नाम सामने आया। इन दोनों की रीना से घनिष्ठता थी। रीना के कहने पर इन दोनों ने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है।