भाई दूज पर एम्बुलेंस से बहन को घर छोड़ा


शाहजहांपुर के पुवायां में एक भाई ने बहन के प्रति स्नेह दिखाया, जब कोई वाहन नहीं मिला तो सरकारी एम्बुलेंस से उसे घर छोड़ आया। गौर करने वाली बात है पशुओं को उपचार स्थल तक ले जाने के लिए ये एम्बुलेंस पशुपालन विभाग बंडा में रखी गई थी। वाहन में जीपीएस भी था…पर पुवायां तक जाने के बाद मामला पकड़ आया।