ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखाड़ा परिषद के मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर रोक के फैसले को गैर वाज़िब करार दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को हस्तक्षेप कर इस आदेश को वापस कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि मेला अमन व शांति के साथ हो। मेला लोगों को मिलाने का संदेश देता है। इसमें सांप्रदायिक बात नहीं होनी चाहिए, लेकिन अफसोस की बात है कि अखाड़ा परिषद ने यह घोषणा की है कि मेले में किसी भी मुसलमान की दुकान नहीं लगने दी जाएगी।
मौलाना ने कहा अखाड़ा परिषद का यह फैसला सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला है। ऐसे बयान और फैसले समाज में बंटवाने को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अखाड़ा परिषद का फैसला वापस कराया जाए। मुसलमानों को भी मेला में दुकानें लगाने की अनुमति देनी चाहिए।