बदायूं। उझानी क्षेत्र के गांव संजरपुर में चोरों ने तीन घरों से करीब छह लाख का जेवर, नकदी चोरी कर लिया। चौथे घर में चोरी के दौरान जाग होने पर चोर भाग गए।
रविवार को आधी रात के बाद पहली वारदात गांव निवासी राजेंद्र सिंह के यहां हुई। राजेंद्र पूर्व सैनिक हैं। चोर उनके घर में घुसकर एक कमरे में रखे जेवर समेत 40 हजार रुपये निकालकर ले गए। परिजन सुबह चार बजे सोकर उठे तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद चोर सोमपाल के मकान में घुस गए। यहां से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये नगद के अलावा सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। इसके अलावा अवीत कुमार के
घर से चोर करीब दो लाख रुपये के जेवर चुराकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब चोरों की तलाश की तो कुछ बक्से और कपड़े दो अलग- अलग स्थानों पर जंगल में पड़े मिले। चोरों ने सोमपाल के भाई रणधीर के मकान को भी निशाना बनाने की कोशिश की। दोनों भाइयों के मकान बराबर-बराबर ही है लेकिन जब सोमपाल के घर परिजनों ने जागकर शोर मचाया तो रणधीर के परिजन जाग गए। बताते हैं कि वारदात से पूर्व चोरों ने उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।
उझानी में तीन घरों से लाखों की चोरी, एक जगह जाग होने पर भागे चोर
