14 साल के किशोर ने फांसी लगाकर दी जान

बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र में 14 साल के किशोर ने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है।
मामला बिसौली तहसील के बीधानगला गांव का है। यहां शेरसिंह अपने परिजनों के साथ रहते हैं। सोमवार वह अपनी पत्नी समेत अन्य परिजनों के साथ खेत पर थे। इसी दौरान उनके 14 साल के बेटे मोहित ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जब मोहित के माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो वे भागकर घर पहुंचे तो वहां मोहित का शव लटका मिला। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बताते हैं कि मोहित ने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर यह कदम उठाया।