घर से भाग रहे प्रेमी युगल की बाइक से टकराकर अधेड़ की जान गई, नहीं हो सकी शिनाख्त

बदायूं। प्रेमिका को ले जा रहे युवक की बाइक की चपत में आकर अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ बाइक के साथ करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता चला गया, लेकिन खंदी में जाकर बाइक पलट गई।
बिसौली तहसील के गांव हर्रायपुर निवासी रंजीत सोमवार शाम को अपाचे बाइक पर गांव की ही नीतू को बैठाकर चन्दौसी की तरफ आ रहा था। बताते हैं कि दोनों में प्रेम संबंध है। गांव गंगोली के पास करीब 50 वर्षीय एक अधेड़ अल्टो कार से कहीं जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधेड़ ने अपनी गाड़ी रोड पर ही बने एक मंदिर पर पानी पीने के लिए रोकी थी। वह पानी पीकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े ही थे कि दूसरी ओर तेजी से आ रही बाइक की टक्कर उन्हें लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अधेड़ बाइक के आगे वाले मडगार्ड पर ही लटक गए लेकिन फिर भी रंजीत ने बाइक नहीं रोकी, बल्कि उन्हें घसीटता ले गया। करीब डेढ़ सौ मीटर जाने के बाद बाइक भी असंतुलित होकर गिर गई और तीनों खंदी में जा गिरे।
अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रंजीत और नीतू गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी लेकर आई। अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनकी गाड़ी का नंबर बरेली का यूपी 25-9002 बताया जा रहा हैै
चर्चा है कि रंजीत और नीतू का काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा है। सोमवार को दोनों घर छोड़कर भाग रहे थे। यही वजह थी कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और अधेड़ के टकराने के बाद भी रंजीत घबराकर बाइक भगाता चला गया।