यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के विधि विभाग की बीएएलएलबी की छात्रा ने उसे जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में छात्रा सोमवार को कुलसचिव कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गई। छात्रा अवंतिका गौड़ ने इतिहास के शिक्षक पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू होने की वजह से उन्हें जानबूझकर तीन साल से फेल कर रहे हैं।
विभागाध्यक्ष से लेकर डीन तक शिकायत करने के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है। वर्ष 2021 में बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। छह विषयों में से पांच में पास हो जाती थी, लेकिन इतिहास में फेल हो जाती थी। उधर, प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि आरोप गलत है। लिखित शिकायत मांगी है। वीसी से मुलाकात कर विशेष अनुमति लेकर दोबारा मूल्यांकन कराया जाएगा।