यूपी में गाजीपुर के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पक्का घाट पर सोमवार को मां, नानी और मौसी के न साथ नहा रही चार वर्षीय मासूम की गंगा में डूबने से मौत हो गई।
छठ पर्व पर बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थी। बताते हैं कि हादसे के वक्त घाट पर मौसी रील बना रही थी और परिवार के सदस्य नहाने में व्यस्त थे। गोताखोरों एवं मछुवारों ने चार घंटे बाद घटनास्थल से करीब 75 मीटर दूर शव बरामद किया।
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र स्थित उमरहां की तान्या (4) मां अंकिता के साथ ननिहाल बौरवां आई थी। सोमवार सुबह आठ बजे वह मां, नानी लक्ष्मीना मौसी स्मृति और मामी के साथ पक्का घाट आई थी।