कानपुर में नर्स से संचालक ने की दरिंदगी

यूपी में कानपुर के केपीएस हॉस्पिटल के संचालक इस्तियाक अहमद ने एक्स्ट्रा ड्यूटी के नाम पर एक नर्स को रात में रोका। आरोप है कि फिर आधी रात बहाने से केबिन में बुलाकर नर्स के साथ दरिंदगी की। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे चुप रहने और उसके बुलाने पर दोबारा आने की चेतावनी दी।
जब लड़की की तबियत खराब हुईं तो उसने अपने नाना को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।