डेंगू से बिल्सी के व्यापारी की मौत

बदायूं के बिल्सी क्षेत्र में डेंगू और बुखार ने एक और जान ले ली। मुहल्ला नंबर दो के निवासी और नगर के सर्राफा कारोबारी उमेश चंद माहेश्वरी (56) की डेंगू से पीड़ित होने के बाद कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। घरवालों के अनुसार, उमेश चंद को 30 अक्टूबर की शाम बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें सहसवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली और फिर दिल्ली ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। गत शाम 4 बजे उनका शव दिल्ली से बिल्सी लाया गया, और देर शाम कछला गंगा घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई।