यूपी के शाहजहांपुर में एक स्कूल वैन चालक ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।आरोपी चालक छात्रा को घर स्कूल ले जाने के लिए निकला था। लेकिन स्कूल न ले जाकर वैन से उसको बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा स्कूल नही पहुंची तो स्कूल टीचर ने छात्रा के परिवार को फोन कर छात्रा के स्कूल न आने का कारण पूछा। ये सुनते ही परिवार के होश उड़ गए और पूरा परिवार स्कूल पहुंच गया। स्कूल की तरफ से वैन चालक को फोन करके स्कूल बुलाया गया। आरोपी चालक अपने साथ छात्रा को भी लेकर स्कूल पहुंचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक ने दुष्कर्म किया था। एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।