शाहजहांपुर/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कांट से मदनापुर मार्ग गड्ढा मुक्त की जा रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्त की जा रही सड़कों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गड्ढा मुक्त में मटेरियल अच्छी क्वालिटी का लगाया जाए। केवल खानापूर्ति न हो। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम डींगुरपुर में सड़क के पास पानी भरा होने पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को जल निकासी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना ना पड़े।