रामपुर की पुलिस भले ही रसूखदार आज़म खां की भैंस ढूंढती हो शाहजहांपुर की पुलिस आम आदमी का बकरा तो नहीं पर चोर तलाश लेती है। उससे दो बकरे चोरी के दस हज़ार रुपये भी बरामद करती है। वैसे, बकरों की कीमत ज़्यादा थी। ये काम निगोही पुलिस ने किया है। नाबिर पुत्र नन्हें दौलतपुर, सिंधौली को पकड़ा गया है। आरोपित के पास से बकरे तो नहीं रकम बरामद होना बताया गया है। बकरा चोरी की रिपोर्ट चमेली देवी निवासी पिपरिया खुशहाली ने दर्ज कराई थी। 14 अक्तूबर की रात उनके तो बकरे चोरी गए थे। इस क़ामयाब टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान समेत पांच पुलिस कर्मी शामिल रहे।