निगोही में खेत की ख़ुदाई में मिले प्राचीन शस्त्र

यूपी के शाहजहांपुर जिले के निगोही की ग्राम पंचायत ढकिया तिवारी में एक खेत में खुदाई के दौरान प्राचीन तलवारें, बंदूक, चाकू, बरछी और भाला आदि शस्त्र मिले हैं। पुरातत्व विभाग की टीम को बुलाया गया है। अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं।