कलश यात्रा से हुआ शतचंडी महायज्ञ व रामकथा का शुभारंभ


सेहरामऊ दक्षिणी। मां जालिपा देवी मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ बुधवार को पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। श्रद्धालु मंदिर प्रांगण से कलश लेकर गर्रा नदी पहुँचे। यहां से जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे।
आयोजक ध्रुव सिंह ने बताया यज्ञ आचार्य पंडित विशाल तिवारी के निर्देशन में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा। रामकथा साध्वी कनक पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा सुनायी जाएगी। महायज्ञ तथा राम कथा 6 नवंबर से प्रारंभ होकर 15 नवंबर तक चलेगी प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक शतचंडी महायज्ञ तत्पश्चात 12 से 4:00 बजे तक तथा शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक श्रद्धालुओं को राम कथा सुनाई जाएगी। 15 नवंबर को भंडारा तथा जागरण के साथ शतचंडी महायज्ञ एवं राम कथा का समापन होगा। श्रद्धालुओं में शरद सिंह, पुजारी मुनेश्वर मिश्रा, सियाराम माली,अभिराम त्रिवेदी, पुनीत मिश्रा,जयबिन्दर सिंह, सोन पाल बाबा, हरेराम वर्मा, खुशीराम आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।