मुंह, स्तन, सर्वाइकल कैंसर के बढ़ रहे रोगी

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर जो आंकड़े आए हैं वह डराने वाले हैं… तेजी से कैंसर बढ़ रहा है। BHU ने ही अपनी रिपोर्ट जारी की है। उसमें औसतन 10 में से चार पुरुष मुंह, चार महिलाएं स्तन व सर्वाइकल से ग्रसित हैं। बाक़ी पित्त की थैली, ब्लड, यूरेट्स से संबंधित हैं। जीवनशैली के बदलाव को इसकी वजह बताया जा रहा है।