कलान इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश

यूपी के शाहजहांपुर में कलान क्षेत्रान्तर्गत एक वृद्ध महिला की सर कटी हुई लाश झड़ियों में मिली है। आसपास देखा गया तो झाड़ी के पास सालिग राम के खेत में सिर पड़ा हुआ मिला। जिसकी खाल उखड़ गई, बाल भी नही थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया तो मालूम हुआ कि दिनांक *05.11.2024 को छविराम पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम सनाय थाना कलान द्वारा थाना हाजा पर अपनी माता लौंगश्री पत्नी जगन्नाथ के घर से दिनांक दो नवंबर को कहीं चले जाने और वापस न आने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। छविराम तथा उसकी बहन अनीसा ने शव की शिनाख्त लौंगश्री के रूप में कई। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।