शाहजहांपुर। नगर में भारी संख्या में महिला-पुरुषों ने घाटों एवं अन्य नदी स्थलों पर आकर छठ मैया की पूजा अर्चना की। बच्चों ने झूला झूलकर, सेल्फी लेकर एवं पटाखे छोड़कर खुशी जाहिर की। श्रद्धालुओं ने महापर्व छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ लोक आस्था के छठ महापर्व के अवसर लोधीपुर स्थित घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा तथा पूजा के समय उपस्थित रहे। जनपद में छठ पूजा का महापर्व हर्षाेल्लाह से मनाया गया।