यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में राजस्थान हाइकोर्ट के एक फैसले को दरकिनार कर अपना निर्णय सुनाया।
दरअसल, मामला ये था कि 15 वर्ष की पीडिता के पिता ने यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में लड़कीं के पिता व आरोपित ने आपस में ही मामला सुल्टा लिया। इस केस को रद्द कराने के लिए आरोपित पक्ष ने राजस्थान हाइकोर्ट में अपील की। हाइकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली। आपराधिक मामला ख़ारिज कर दिया।
अब एक तीसरे पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी। उसने आदेश पर आपत्ति जताई। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को पलट दिया।