जिले के परिषदीय विद्यालयों में किचन गार्डन तैयार किए जाने की योजना कोरोना के समय बंद हो गई थी। अब फिर से इस योजना को शुरू किया गया है।
शाहजहांपुर की बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए, प्रयास शुरू हो गए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया है कि सब्जी अभियान के तहत बच्चों को वेस्ट मैटेरियल में सब्जियों को उगाने के लिए प्रेरित करें। इससे किचन गार्डन तैयार हो सकेगा और उनमें उगी सब्जियों का उपयोग मिड-डे-मील में किया जा सकेगा।
#जन मन न्यूज़