– पुलिस आने के बाद सचिव बांटने लगे खाद
शाहजहांपुर के सिंधौली इलाके में इस समय गेहूं ,गन्ना , मसूर , सरसो और आलू की बुवाई चल रही है। डीएपी खाद की की जरूरत पूरी करने के लिए किसान सहकारी समिति से लेकर प्राइवेट दुकानों पर चक्कर लगा रहे हैं। डीएपी लेने के लिए किसानों को बहुत ही मुसीबत उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को सहकारी संघ सिधौली पर खाद न मिलने की वजह से किसानों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस ने पहुंच कर जाम खुलवाया। सूचना पर एआर कोऑपरेटिव ने सचिव को भेज कर आनन फानन में खाद वितरण कराया।
डीएपी खाद की किल्लत की बजह से भूखे प्यासे लोग सुबह से ही लाइन में लग गए पूर्वान्ह 11:00 बज गए कोई भी कर्मचारी खाद बांटने नहीं आया। किसानों ने हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्होंने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए जाम खुलवाया। डीएपी खाद बांटने के लिए गोदाम कर्मचारियों को कहा। जाम खुलने के बाद गोदाम पर खाद मिलना शुरू हो गई। तब कहीं जाकर किसान शांत हुए ।
किसान की बात-
किसान सुंदरलाल गौतम ने बताया खाद के लिए सुबह 7 बजे लाइन में लग गए लेकिन 11 बज गए कोई कर्मचारी खाद बाटने नहीं आया।
सकुलिया गांव निवासी ननके ने बताया सुबह 9 बजे से लाइन में लगे हैं खाद नहीं मिल रही है गेहूं की फसल की बुआई करनी है ।
तुफैल अहमद महानंदपुर निवासी ने बताया सुबह 6 बजे खाद के लिए लाइन में भूखे प्यासे लगे हैं 11बज गए अभी तक डीएपी खाद नहीं मिल पाई ऐसे में कैसे फसल की बुवाई करेंगे।
अधिकारी का कहना-
एआर कोऑपरेटिव अखिलेश सिंह ने बताया कि समितियों पर डिमांड के हिसाब से खाद भेजी जा रही है। सहकारी संघ सिधौली पर खाद उपलब्ध है, लेकिन सचिव कुछ सरकारी काम की वजह से शाहजहांपुर ऑफिस आया था। किसानों द्वारा रोड जाम की सूचना मिलते ही सचिव को तुरंत खाद बांटने के लिए संघ पर भेज दिया गया है। एडीसीओ पुवायां भी मौके पर खाद बटवाने के लिए गए हैं। जिलाधिकारी से एक रैक डीएपी खाद की और डिमांड की जाएगी। किसानों के लिए खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।