थाने में रेप पीड़िता ने खाया ज़हर, मौत

-पीलीभीत के थाना अमरिया का मामला

यूपी के पीलीभीत में एक सनसनीखेज घटना हो गई। एक रेप पीड़िता ने थाने के अंदर जहर खा लिया। उसकी मौत हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, मामला प्रेम संबंध का था। पड़ोस के एक युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। फ़िर मुकर गया। 18 मई 24 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में एक माह में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई। आरोप है कि पुलिस ने आरोपित से दस लाख रुपए लेने के बाद युवती से थाने के चक्कर लगवाए। युवक ने अन्य लड़कीं से शादी भी कर ली। इससे आहत होकर युवती ने बुधवार को अमरिया थाने के अंदर जहर खा लिया। उसे गम्भीर हालात में बरेली ले जाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में युवती का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगा रही है। एसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
#जन मन न्यूज़