बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पशुओं को बेरहमी से ठूंसकर ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोडर वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे पशुओं की शिकायत खेड़ा नवादा पुलिस चौकी पर दी तो वहां तैनात कॉन्स्टेबल ने कहा कि उनके इलाके से बाहर है। इस से आहत होकर उन्होंने अपने समर्थकों को बुला लिया। पशुओं से भरी गाड़ियों की घेराबंदी कर नवादा पुलिस चौकी पर पहुंचाया।
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने तस्करों पर कार्रवाई की मांग की तो चौकी इंचार्ज भड़क गए। आरोप है कि वह जिलाध्यक्ष से ही उलझ गए। चौकी इंचार्ज ने धमकी देते हुए कहा कि तुझे मिट्टी में मिला दूंगा। ठाकुर ने इस मामले से प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति को अवगत कराया है। उनका कहना है कि वह चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई कराकर ही दम लेंगे।
चौकी इंचार्ज का कहना है कि आरोप निराधार हैं। जिलाध्यक्ष का व्यवहार ठीक नहीं था।
#जन मन न्यूज़