मकसूदापुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

#बजाज चीनी मिल का हवन पूजन के साथ श्रीगणेश

मकसूदापुर (शाहजहांपुर) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल मकसूदापुर के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को यूनिट हेड आरवी खोकर व अन्य उपस्थित अतिथियों ने विधिवत हवन पूजन के साथ किया।

शुक्रवार को दोपहर 12:10 बजे मिल परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन शुरू हुआ ,मिल के यूनिट हेड आरवी खोकर ,ओमपाल सिंह ,पवन कुमार गुप्ता , विनय कुमार,फरहान शाहिद, पंकज वर्मा, सहित अधिकारियों एवं कृषकों ने हवन में आहुतियां डाली । इसके बाद यूनिट हेड ने प्रथम गन्ने से भरी बैलगाड़ी की पूजा की तथा गन्ना लाने वाले किसान को साल भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात डोगा पूजन कर यूनिट हेड खोकर व अन्य उपस्थित अतिथियों ने पेराई सत्र के लिए केन कैरियर में गन्ना डाला ।

इसके पश्चात यूनिट हेड ने मिल परिसर में स्थित मदिंर, पीर बाबा, मिल परिसर के सामने मंदिर एंव नहर के पास वाले मदिंर में जाकर मिल सुचारू रूप से चलने के लिए पूजा अर्चना की।
पूजन के बाद विभागाध्यक्ष (गन्ना) ओम पाल सिंह ने बताया कि बाह्य क्रय केंद्रों पर खरीद के लिए 7 नवंबर के तौल हेतु तथा 8 नवंबर को मिल गेट व वाह्य क़य केंद्रों की तौल हेतु गन्ने का इंडेंट संबंधित समितियों को भेज दिया गया है।

इस मौके पर यूनिट हेड खोकर ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार इस वर्ष भी केवल एस एम एस पर्ची की सूचना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इस एसएमएस की पर्ची को मिल गेट /वाह्य क्रय क्रेंद्रो पर गन्ना तोलने से पूर्व फोटो पहचान पत्र के साथ दिखाना अनिवार्य होगा।

यूनिट हेड ने सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए आग्रह किया है कि सभी किसान भाई चीनी मिल में अपनी बैल गाड़ियों/ ट्रालियों को बैध तिथि की एस एम एस पर्चियों पर ही गन्ना लाएं। किसान भाई मिल गेट पर केन यार्ड में असुविधा से बचने के लिए एडवांस तिथि की पर्ची पर गन्ना लेकर कदापि ना आए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे। यूनिट हेड द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं कृषक भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए चीनी मिल को साफ एवं ताजा गन्ना उपलब्ध कराने की अपील की।
#जन मन न्यूज़