शाहजहांपुर| श्याम चौक (बरेली मोड़) स्थित श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में श्रद्धाभक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। बाबा श्याम का श्रृंगार पूजन व दरबार कलकत्ता के विशेष रंग-बिरंगे फूलो, गुब्बरों व रंगीन रोशनियों से अलंकृत किया गया । देर रात तक चले श्री श्याम संकीर्तन में भजनों की पावन गंगा बहती रही।
महोत्सव का शुभारम्भ श्रद्धा भाक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल द्वारा विधि-विधान पूर्वक भगवान की ज्योति प्रज्जवल्लित कर किया गया। जयपुर से गायक संजय पारीक, मुरादाबाद की गायिका शिल्पी कौशिक, शालू गुप्ता ने गणेश वन्दना कर भजनो से भक्तों को भक्तिभाव में डूबो दिया। शिल्पी कौशिक ने यारों का भी यार है वह श्याम खाटूवाला, बाबा तेरे कीर्तन में बड़ा आनंद बरसता है, तेरे बिन ओ सांवरे मुझे कौन संभाले, तुझे इसलिए हैं कहते हारे का तू सहारा। शालू गुप्ता ने उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम, खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है आदि भजनों की अमृतवर्षा करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल की अर्जी पर संजय पारिक ने भजन शुकराना शुकराना खाटू को श्याम रंगीलो रे, देख जन्मदिन मेरे श्याम का आ गया,मस्ती का रंग सब भगतों पर छा गया है गाया। अशोक अग्रवाल ने आगामी संकीर्तन में 27 मार्च 2025 को नन्द किशोर शर्मा उ़र्फ नंदू के कार्यक्रम की उद्घोषणा की और बताया कि सम्पूर्ण जनपद में मंदिर एक आकर्षक अध्यात्मिक सांस्कृतिक केंद्र बना हुआ है मंदिर श्री कृष्णा भगवान की 35 फुट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया तथा अनावरण कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने किया था। इस अवसर पर डा. परविंदर, डा.विमल, डा. गौरव मिश्र सत्यानन्द, डा.रवि मोहन, डा. संगीता मोहन, रामचन्द्र सिंघल, सुरेश सिंघल, विजय कुमरा, योगेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, डा. यूडी कपूर व अशोक अग्रवाल ने पटका पहनाकर स्वागत किया।