बदायूं। रविवार शाम घर से दावत खाने जाने के लिए निकले युवक का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटका मिला। गले में रस्सी का फंदा बांधा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला उसावां थाना क्षेत्र के गांव कैली का है।
गांव निवासी राजपाल यादव का 25 वर्षीय बेटा रवि यादव रविवार शाम पड़ोस के गांव बमनपुरा गया था। परिवार वालों को उसने बताया था कि वह दावत में जा रहा है। रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं लगा।
सोमवार सुबह जब कुछ ग्रामीण कैली व बरकतगंज गांव के बीच वाले रास्ते से होकर गुजरे तो उन्होंने एक खेत में आम के पेड़ से युवक का शव लटका देखा। कुछ लोगों ने उसे रवि यादव के रूप में पहचान लिया और परिवार वालों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रवि के परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इंकार किया है।
दावत खाने गए युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश
