जिले में 23 नवंबर को होंगे सामूहिक विवाह, सीडीओ ने प्रधानों को लिखा पत्र

बदायूं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 23 नवंबर को होने वाले आयोजनों के लिए सीडीओ ने ग्राम प्रधानों को पत्र भेजकर सहयोग मांगा है। इस बार जिले को 1567 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य दिया गया है।
सीडीओ ने पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधानों का जनता से सीधा संवाद रहता है, लिहाजा वे सामूहिक विवाह के लिए अधिक से अधि पात्र कन्याओं का पंजीकरण कराएं। विवाह पात्र कन्याओं के धार्मिक रीति रिवाजों के तहत ही संपन्न कराए जायेंगे।
विवाह के लिए पात्र कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपये जामा किए जाएंगे। 10 हजार रुपये के उपहार दिए जायेंगे, जबकि छह हजार रुपये विवाह की व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाएंगे।