साइबर क्राइम के दौर में हैकर्स अब फोन हैक कर खातों से रकम उड़ा रहे हैं। शाहजहांपुर में मंगलवार को दो लोग इसके शिकार हुए। एक का तो वाट्सएप कॉल कर एप्पल का फ़ोन हैक कर खाते से रकम उड़ा दी। ये लड़कीं साउथ सिटी में रहती है। जबकि बताया ये जाता है कि एप्पल के फोन हैक नहीं हो सकते। जब हैकर्स गूगल तक को हैक के लेते हैं…तो ये एंड्रॉयड फोन है। दूसरा मामला एक दंपति का था..जो बैंक वालों को खाते को फ्रीज कराने आए थे। इसलिए ऑनलाइन कॉल.. ओटीपी… पेमेंट को सावधानीपूर्वक करें। सावधानी हटी..दुर्घटना घटी।