अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान सदस्य पर हमला

यूपी के शाहजहांपुर में उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान सदस्य नवेन्दु सिंह इजिकल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर हमला कर दिया। जब तक लोग एकत्र होते वह भाग गया।
भाजपा नेता नवेन्दु सदर बाजार थाना की क्रिश्चियन कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार रात को वह पैदल ही चौराहे से दवाई लेकर घर की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि अचानक तेज गति से बाइक उनके पीछे आकर रुकी। उन्होंने बाइक सवार को टोका..। ये बात उसे नागवार गुजरी। वह जब घर पहुँचे, तो बाइक सवार भी पीछे से वहां आ गया। जब तक वह कुछ समझ पाते घर में घुसकर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर और लोग भी जुटे तो वह धमकी देकर भाग गया।
इस घटना के बाद नवेन्दु ने सदर थाने पहुँचकर तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश की जा रही है।