-सराफा कारोबारी ने लेनदेन से परेशान होकर उठाया कदम
यूपी के इटावा जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई। पांच सदस्यीय परिवार के मुखिया ने सराफा व्यापारी मुकेश वर्मा ने पहले नींद की गोलियां खिलाकर अपने तीन बच्चों को रस्सी से गला घोंटकर मार दिया। फिर पटरी पर जा लेता, लेकिन ट्रेन के आठ डिब्बे गुजर जाने के बाद भी उसकी मौत नहीं हुई। जीआरपी ने उसे पकड़ा, तो ये घटना सामने आई।
मोहल्ला लालपुरा निवासी मुकेश (50)ने ये कदम पारिवारिक सदस्यों से चल रहे 15 लाख के लेनदेन व प्लाट पर कब्ज़े से परेशान होकर उठाया। इसमें उसकी पत्नी रेखा(45) की सहमति भी रही। दोनों ने अपने बच्चे भाव्या (20), काव्या(15 ) व पुत्र अभीष्ट (12) को मौत की नींद सुला दिया। फिर रेखा ने जान दे दी। इसके बाद मुकेश मरने के लिए रैक पटरी पर जा लेटा।
#जन मन न्यूज़