बदायूं में पत्नी की गला काटकर हत्या

आए दिन होता था पति-पत्नी के बीच झगड़ा

वारदात के बाद पांच वर्षीय बेटे के साथ रात भर शव के पास बैठा रहा आरोपी, तड़के हो गया फरार

बदायूं। पत्नी से झगड़ा होने पर एक युवक ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पांच वर्षीय बेटे के साथ रातभर पत्नी के शव के पास बैठा रहा और तड़के फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
मूलरूप से मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मझारा निवासी अमित शहर के मोहल्ला शिवपुरम की गली नंबर चार में शिशुपाल के घर में 24 वर्षीय पत्नी श्वेता और पांच वर्षीय बेटे अविरल के साथ किराए पर रहता था। अमित लिंटर की शेटरिंग का काम करता है। वह 12 अक्तूबर को ही अहमदाबाद से बदायूं किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था।
मोहल्ले वालों के मुताबिक अमित और श्वेता के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसे लेकर मकान मालिक भी उससे घर खाली करने को कह चुके थे। बुधवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सुबह श्वेता का शव कमरे में पड़ा मिला। उसका गला कटा था। बेटा अविरल कमरे मैं मौजूद था, जबकि अमित गायब था।
पुलिस ने अविरल से पूछताछ की तो उसने बताया कि मम्मी-पापा के बीच झगड़ा होने पर उसकी आंख खुल गई थी। गुस्से में पापा ने मम्मी की गर्दन पर चाकू मार दिया। इसके बाद पापा उसे लेकर रात भर मम्मी के पास बैठे रहे, फिर सुबह कहीं चले गए।
कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।