शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में बधिर संघ के साथ यातायात सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी, प्रभारी यातायात बाल कृष्ण यादव, टीएसआई विनय कुमार पांडेय, सहयोग संस्था के निखिल महेन्द्रु, नेहा यादव सक्सेना आदि ने संयुक्त रूप से कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अवस्थी द्वारा निखिल महेन्द्रु के माध्यम से बधिर संघ के व्यक्तियों को यातायात के नियमों के बारे में समझाया गया। बधिर व्यक्तियों के वाहनों पर DRIVER IS DEAF, Plz. Watch Out के स्टिकर लगाकर बताया गया कि अब स्टिकर लगा होने पर पहचान हो सकेगी कि उक्त वाहन में वाहन चालक बधिर है, उसका ध्यान रखा जाये और चौराहा पर यातायात पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर वाहन पास कराया जायेगा।
अंत मे महासचिव, बरेली मंडल बधिर संघ अमन सक्सेना ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सभी बधिर संघ का का पूर्ण सहयोग रहा और इसके बाद सामूहिक रूप से कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया।