बदायूं। तेज रफ्तार बाइक के बृहस्पतिवार शाम खाई में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने रिश्तेदार को बस मैं बैठाकर गांव लौट रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
हादसा उसावां थाना क्षेत्र के गांव वमनपुरा के पास हुआ। वमनपुरा निवासी 38 वर्षीय गुड्डू के घर रिश्तेदार आए थे। वापस जाने के लिए गुड्डू रिश्तेदार को बाइक से उसावां तक छोड़ने गया था। वहां से लौटते वक्त मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर रुखाड़ा गांव की पुलिया के पास अचानक बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खाई में गिरी तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत
