रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा का शानदार आगाज, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बोले- हमारी संस्कृति और सभ्यता के आइना हैं ये मेले

बदायूं। रुहेलखंड मंडल के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा का बृहस्पतिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, भाजपा के ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य और जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह भी मौजूद रहे।
इस मौके पर बीएल वर्मा ने कहा कि इस तरह के ये आयोजन हमारी संस्कृति और सभ्यता के आइना हैं, जो नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हैं। यहां लाखों श्रद्धालु गंगातट पर आकर बसेरा कर रहे हैं। हजारों श्रद्धालु शुक्रवार को मेले में पहुंचकर पतित पावनी गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमायेंगें। उन्होंने लोगों से गहरे पानी में जाकर स्नान न करने की अपील भी की।
ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने कहा कि मेला मेल का है। यानी सौहार्द और मेलमिलाप का प्रतीक है। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा का पर्व सभी मिलजुल कर मनाएं। गंगा में स्नान करें और मेले का आनंद लें। जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने भी किसी भी तरह के व्यसनों व विवादों से दूर रहते हुए मेले का लुत्फ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद डीएम, एसएसपी, सीडीओ, एडीएम प्रशासन व एसपी देहात ने मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुनिश्चित की गईं व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। अधीनस्थों को किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने देने को कहा।