शाहजहांपुर। थाना खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कल में एक बुजुर्ग की सोते समय सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कला निवासी रामसेवक मिश्रा की रात में अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर सिर पर प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित थाना खुटार की पुलिस मौके पर पहुंची। खुलासा करने के लिए जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एएसपी ने इस घटना का तत्काल खुलासा किए जाने का निर्देश भी दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा करते हुए ग्रामीण देखे गए।